मर्चेंट शिप पर अटैक की जांच में क्या मिला? नौसेना चीफ ने देखा मलबा, बढ़ी सुरक्षा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

अरब सागर में भारतीय मर्चेंट शिप पर ड्रोन से किया गया हमला.
इंडियन नेवी ने कहा कि जहाज के अवशेष एकत्रित कर फॉरेंसिक जांच की जाएगी.

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना की जहाज एमवी केम प्लूटो मुंबई बंदरगाह पर पहुंच गया है, जिसके बाद उसका निरीक्षण किया गया. नेवी ने बताया कि जहाज पर भारत के पश्चिमी तट पर हमला हुआ, लेकिन हमला कहां से हुआ और इसमें कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया. इसकी जानकारी फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही पता चलेगा. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि मर्चेंट जहाज एमवी केम प्लूटो पर हुए हमले में भारी क्षति हुई है. इंडियन नेवी ने बताया कि जहाज के अवशेष फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्रित किए जा रहे हैं.

प्रारंभिक जांच के बाद विस्फोटक आयुध निपटान विशेषज्ञों ने कहा कि ड्रोन पर लगा विस्फोटक चार्ज पूरी तरह से विस्फोटित हो गया, जिससे जहाज को भारी नुकसान हुआ है. इंडियन नेवी ने बताया कि प्रक्षेप्य के अवशेष आगे के फॉरेंसिक जांच के लिए भारतीय नौसेना द्वारा एकत्र किए गए हैं. कॉमर्शियल जहाज पर हमले के बाद भारत ने व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के लिए हिंद महासागर में युद्धपोत विमान और अन्य संपत्ति तैनात करने का फैसला किया है.

नौसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अरब सागर में बढ़ते समुद्री घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आईएन ने समुद्री सुरक्षा अभियान शुरू करने का फैसला किया है. क्षेत्र में आईएन के युद्धपोतों और हवाई निगरानी की उपस्थिति बढ़ा दी गई है. राष्ट्रीय समुद्री एजेंसियों के कोऑर्डिनेशन में कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है.

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि जहाज पर ईरान से दागे गए एकतरफा हमले वाले ड्रोन ने हमला किया था. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत मर्चेंट नेवी जहाजों पर हमले के पीछे के लोगों को समुद्र की गहराई से भी ढूंढेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. यमन का हूथी विद्रोही समूह गाजा में इजरायल के हवाई हमलों के जवाब में लाल सागर शिपिंग लेन में जहाजों पर अपने हमले बढ़ा रहा है.

मर्चेंट शिप पर अटैक की जांच में क्या मिला? नौसेना चीफ ने देखा मलबा, बढ़ी सुरक्षा

बता दें कि इंडयिन नेवी और भारतीय तटरक्षक पहले ही अरब सागर में विध्वंसक पोत भेज चुके हैं. दरअसल, यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस द्वारा ड्रोन हमले की सूचना दिए जाने के तुरंत बाद शनिवार को तीन युद्धपोत-एमवी मोर्मुगाओ, कोच्चि और कोलकाता और समुद्री गश्ती विमान तैनात किए गए थे.

Tags: Indian navy

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer

CTET Answer Key 2024: सीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो गई हैI ये उत्तर कुंजी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गई हैI उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैंI