हाइलाइट्स
असम के तेजपुर में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.4 थी.
गुवाहाटीः असम के तेजपुर जिले में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई जा रही है. एनएससी की रिपोर्ट के मुताबिक 5 बजकर 53 मिनट पर असम के तेजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 20 किलोमीटर की गहराई में था.
बता दें कि इससे पहले बीते 7 दिसंबर को गुवाहाटी में सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.5 मापी गई थी. हालांकि भूकंप के इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.
जानिए क्यों आता है भूकंप
बता दें कि धरती की मोटी परत जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है. ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने जगह से खिसक जाती हैं. ये वर्टिकल और हॉरिजोन्टल दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं. इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरे प्लेट के पास जाती है तो कोई दूर हो जाती है. इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं. ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती हिल जाती है. ये प्लेटें सतह से करीब 30 से 50 किलोमीटर तक नीचे हैं.
जानें कैसे करें बचाव
अगर भूकंप आ जाए तो घर से बाहर खुले में निकल जाएं. अगर आप घर में फंस गए हैं तो बेड या मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं. घर के कोनों में खड़े होकर भी खुद को बचा सकते हैं. भूकंप आने पर लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें. खुले जगह में जाएं, पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें. इसके अलावा भूकंप रोधी मकान का ही निर्माण करवाएं. यह हालांकि बहुत महंगा नहीं होता पर इसे लेकर लोगों में जागरूकता की कमी के चलते अक्सर लोग इसकी अनदेखी कर बैठते हैं.
.
Tags: Assam news, Earthquake News
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 07:32 IST