इजरायल एंबेसी के पास धमाके की जांच तेज, FSL को भेजा गया सैंपल; राजदूत के नाम चिट्ठी मिली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली. दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की जांच तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौके से लिए नमूनों को जांच के लिए FSL भेजा है. NIA भी तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. मामले की जानकारी रखने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान इजरायली राजदूत को संबोधित एक पत्र भी बरामद हुआ है.

बरामद पत्र में इजरायल को लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया गया है. पत्र में ‘जिहाद जारी रहेगा’ लिखा गया है, इसके अलावा ‘अल्लाह हू अकबर’ के साथ एक ग्रुप का जिक्र भी किया गया है. पत्र से साफ लगता है कि यह विस्फोट हमास पर इजरायल की कार्यवाही को लेकर क्रोध में किया गया, जिसमें लगभग 21,000 लोग मारे गए हैं और लगभग 55,000 घायल हुए हैं. युद्ध 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद इजरायल ने हमास को मिट्टी में मिला देने की कसम खाई. जांच के लिए पत्र फोरेंसिक विशेषज्ञों को पास भेज दिया गया है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट होने की सूचना देने वाली यह कॉल शाम पांच बजकर 45 मिनट पर आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के जरिए स्थानांतरित हुई थी. अग्निशमन विभाग ने तुरंत दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजी.

इजरायल एंबेसी के बाहर धमाके के बाद फायर सर्विस को किसने किया फोन? कौन था अननोन कॉलर

इजरायल एंबेसी के पास धमाके की जांच तेज, FSL को भेजा गया सैंपल; राजदूत के नाम चिट्ठी मिली

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि किसी के भी घायल और संपत्ति के कोई नुकसान होने कि सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हाई-अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है. यह घटना गणतंत्र दिवस उत्सव सप्ताह के दौरान इजरायली दूतावास के आसपास हुए विस्फोट के लगभग तीन साल बाद हुई है, जिसके कारण APJ अब्दुल कलाम रोड पर स्थित दूतावास के आसपास सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है.

Tags: Embassy of Israel, India-Israel, Israel attack on palestine

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer

CTET Answer Key 2024: सीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो गई हैI ये उत्तर कुंजी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गई हैI उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैंI